लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यालय क्रीडा स्थल में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके जन्मदिवस को पूरे जोश के साथ मनाया गया। कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खेलों के प्रति अपने प्रेम को प्रकट किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा मार्चपास्ट किया एवं कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में विद्यालय के छात्रों ने गीत प्रस्तुत कर राष्ट्रीय खेल दिवस का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मेजर ध्यानचंद के जीवन से संबंधित प्रमुख जानकारियां दी गई।
इंडोर गेम्स में कैरम बोर्ड,चेस, लूडो, सांप- सीढ़ी, टेबल टेनिस आदि खेलों को आयोजित कर इस खेल दिवस को पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरू भास्कर ने छात्रों को जीवन में खेलों के महत्व से परिचित कराते हुए पूर्ण व्यक्तित्व में खेलों की महत्ता का ज्ञान दिया। उन्होंने भारत के मान -सम्मान को बढ़ाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों की आवश्यकता की ओर ध्यान केंद्रित कराते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या और हेड मिस्ट्रेस भी उपस्थित रहीं।