लखनऊ। ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम लखनऊ की तरफ से सीएमओ ऑफिस में वाटर कूलर लगाया गया है। सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल ने संस्था को धन्यवाद देते हुए कहाकि इस तरह के काम हमारे समाज में बहुत कम हो गये है। पानी पिलाना वैसे भी सभी धर्मों में सबसे पुण्य काम माना गया है। ऐसे में संस्था का ये काम सराहनीय है। मैं इस संस्था को लंबे अरसे से जानता हूं जब मैं सीएमओ लखीमपुर के पद पर तैनात था तभी से संस्था के कार्यों से प्रभावित हूं। वहां बाढ़ग्रस्त इलाकों में संस्था द्वारा किये गए कामों को देख कर मुझे इस संस्था से जुड़ने में गर्व महसूस हो रहा था। आज जो वाटर कूलर संस्था ने लगवाया है उससे मरीज़ और तीमारदारों के साथ साथ ही राहगीरों और ऑफिस स्टाफ को पीने का ठंडा पानी मिलेगा। इस मौक़े पर संस्था के अहम सदस्य मौलाना आसिम नदवी ने कहाकि हम सब चाहे जिस भी मज़हब के मानने वाले हों लेकिन सबसे पहले हम सब इंसान हैं। एक इंसान का फ़र्ज़ है कि वह दूसरे इंसान का ख्याल रखे और समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को ढंग से निभाए। वहीं ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम के प्रबंधक डा. रियाज़ ने कहा कि हमारी संस्था विगत कई वर्षों से मानवता की सेवा में कार्यरत है। ये संस्था समाज में ऊंच नीच जात पात और धर्म का फर्क किए बिना सिर्फ मानवता की सेवा करती रहती है। संस्था के कोऑर्डिनेटर शफीक चौधरी ने सबके सहयोग की प्रशंसा की और तमाम लोगों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। इस मौके पर संस्था के शफीक चौधरी के साथ खालिद भाई मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal