बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त ओपनिंग वीकेंड और दर्शकों की भरपूर सराहना के बाद फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने एक बार फिर देशभक्ति सिनेमा की मजबूत पकड़ को साबित कर दिया है। फिल्म की सफलता के बाद अब बॉर्डर फ्रेंचाइज़ी के अगले भाग को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।टी-सीरीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने एक साक्षात्कार में पुष्टि की है कि ‘बॉर्डर 3’ के निर्माण के लिए टी-सीरीज़, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की प्रोडक्शन कंपनी जेपी फिल्म्स के साथ दोबारा सहयोग करेगी। इस घोषणा के साथ ही फ्रेंचाइज़ी के भविष्य को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।भूषण कुमार ने कहा कि ‘बॉर्डर’ फ्रेंचाइज़ी केवल एक फिल्म सीरीज़ नहीं, बल्कि भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, बलिदान और देशभक्ति को बड़े पर्दे पर सम्मानपूर्वक प्रस्तुत करने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि ‘बॉर्डर 2’ को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया इस बात का प्रमाण है कि दर्शकों के दिलों में इस फ्रैंचाइज़ी के लिए आज भी वही भावनात्मक जुड़ाव मौजूद है। निर्माताओं के अनुसार, टी-सीरीज़ की तकनीकी और निर्माण क्षमता तथा जेपी दत्ता परिवार की देशभक्ति आधारित कहानी कहने की परंपरा एक बार फिर साथ आएगी। इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय सेना से जुड़ी प्रेरणादायक और सच्ची कहानियों को नई पीढ़ी के दर्शकों तक पहुंचाना है।हालांकि ‘बॉर्डर 3’ की कहानी, कलाकारों और रिलीज़ टाइमलाइन को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन इतना साफ है कि यह फिल्म भी अपने पूर्ववर्तियों की तरह देशभक्ति, भावना और भव्यता का संगम होगी। ‘बॉर्डर 2’ की सफलता के बाद अब दर्शकों की निगाहें बेसब्री से ‘बॉर्डर 3’ पर टिकी हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal