Tuesday , January 27 2026

AKTU : धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय ने झंडा रोहण किया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी, साथ ही गणतंत्र दिवस और संविधान की शक्ति पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान दुनिया का सबसे मजबूत और सशक्त संविधान है, संविधान के जरिए ही देश के हर व्यक्ति को अधिकार मिले हुए हैं। हमें अपने अधिकारों के साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति भी सचेत रहना चाहिए। वित्त अधिकारी केशव सिंह ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू किया गया।

इस दौरान सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर वीरेंद्र पाठक, इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने देश भक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत कर मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रोफेसर राजीव कुमार कुलसचिव रीना सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ओपी सिंह सरोज पांडे सहित अन्य अधिकारी शिक्षक कर्मचारी छात्र मौजूद रहे।