अहिरवार ने वन परिक्षेत्र के औषधीय पौधों का किया है दस्तावेजीकरण, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का माना आभारभोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 130वें संस्करण में पर्यावरण संरक्षण के लिए देश में साधारण व्यक्तियों की जा रही पहल का उल्लेख करते हुए मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बीट गार्ड (वनरक्षक) जगदीश प्रसाद अहिरवार के प्रयासों की सराहना की।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब पर्यावरण सरंक्षण की बात होती है, तो अक्सर हमारे मन में बड़ी योजनाएं, बड़े अभियान और बड़े-बड़े संगठनों के नाम और उनकी बातें आती हैं। लेकिन कई बार बदलाव की शुरूआत बहुत साधारण तरीके से होती है। यह शुरूआत एक व्यक्ति से, एक इलाके से, एक कदम से और लगातार की गई छोटी-छोटी बातों से भी हो सकती है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का उज्जैन के हामूखेड़ी शासकीय दृष्टि और श्रवण बाधितार्थ हायर सेकेंडरी विद्यालय में विद्यार्थियों और जन प्रतिनिधियों के साथ सुना।’मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, “मध्य प्रदेश में पन्ना जिले के जगदीश प्रसाद अहिरवार का प्रयास भी बहुत ही सराहनीय है। वे जंगल में बीट-गार्ड के रूप में अपनी सेवाएं देते हैं। एक बार गश्त के दौरान उन्होंने महसूस किया कि जंगल में मौजूद कई औषधीय पौधों की जानकारी कहीं भी व्यवस्थित रूप से दर्ज नहीं है। अरिवार ये जानकारी अगली पीढ़ी तक पहुँचाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने, औषधीय पौधों की पहचान करना और उनका रिकार्ड बनाना शुरू किया। उन्होंने 125 से ज्यादा औषधीय पौधों की पहचान की। हर पौधे की तस्वीर, नाम, उपयोग और मिलने के स्थान की जानकारी जुटाई। उनकी जुटाई गई जानकारी को वन विभाग ने संकलित किया और किताब के रूप में प्रकाशित भी किया। इस किताब में दी गई जानकारी अब शोधकर्ता, छात्रों और वन अधिकारियों के बहुत काम आ रही है।”प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण की यही भावना आज बड़े स्तर पर भी दिखाई दे रही है। इसी सोच के साथ देशभर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से आज करोड़ों लोग जुड़ चुके हैं। अब तक देश में 200 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए भी जा चुके हैं। इससे साबित होता है कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर अब लोग ज्यादा जागरूक हैं, और किसी न किसी रूप से अपना योगदान देना चाहते हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पन्ना जिले के बीट गार्ड जगदीश प्रसाद अहिरवार के नवाचार का ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उल्लेख करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार माना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अहिरवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए स्थानीय स्तर पर किए जा रहे प्रयास को राष्ट्रीय पहचान दी है। प्रधानमंत्री इस प्रोत्साहन से वनांचल की चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में कार्य कर रहे वन कर्मियों का उत्साह बढ़ेगा और वे पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने स्तर पर इस प्रकार की अन्य पहल करने के लिए प्रेरित होंगे जिससे प्रदेश की प्राकृतिक धरोहर संरक्षित और समृद्ध होगी।जैव विविधता का दस्तावेजीकरण करने वाले औषधीय पौधों के जानकार अहिरवार, पन्ना जिले में दक्षिण वन मंडल पन्ना के अंतर्गत वन परिक्षेत्र मोहंद्रा के बीट गार्ड पश्चिम मोहंद्रा हैं। उनके द्वारा ‘दक्षिण पन्ना के महत्वपूर्ण औषधि पौधे’ नाम से पुस्तक तैयार की गई। इसका प्रकाशन वन विभाग के दक्षिण पन्ना वन मंडल के सहयोग से किया गया है।___________________
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal