Thursday , January 22 2026

रितेश–जेनेलिया और अक्षय की मस्ती से गूंजा हंसी का माहौल

मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन व्हील ऑफ फॉर्च्यून के प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसमें शो के होस्ट अक्षय कुमार, मेहमान रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के साथ एक मजेदार बातचीत करते हैं।

यह बातचीत तब और भी मजेदार हो जाती है जब अक्षय और रितेश अपनी पत्नियों से जुड़े किस्से शेयर करते हैं, जिससे शो में हंसी-खुशी के पल बनते हैं। व्हील ऑफ फॉर्च्यून के सेट पर हंसी-मजाक का माहौल बनाते हुए, अक्षय कुमार ने रितेश देशमुख से पूछा कि वह और जेनेलिया कितने समय से साथ हैं। रितेश के जवाब में “24 साल” कहने पर, अक्षय ने मजाकिया अंदाज़ में कहा “सॉरी बोलना सीखो।”

यह पल और भी मज़ेदार हो जाता है जब जेनेलिया भी इस मजाक में शामिल होते हुए कहती हैं “ये तो सॉरी देशमुख है,” जिससे वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।

पहिया घूमने के लिए तैयार है! होस्ट अक्षय कुमार के साथ व्हील ऑफ फॉर्च्यून देखना न भूलें, जिसका प्रीमियर 27 जनवरी को होगा और यह सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा।