लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज में संगोष्ठी एवं संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने लखनऊ में निर्मित अटल प्रेरणा स्थल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के आरएसएस से जुड़े संस्मरण साझा करते हुए बताया कि 1940 के दशक में एक स्वयंसेवक के रूप में अटल जी ने राष्ट्रसेवा का संकल्प लिया और 1947–48 के चुनौतीपूर्ण दौर में राष्ट्र निर्माण की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कमलेश मिश्रा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान का उल्लेख करते हुए कश्मीर आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक प्रसंगों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि जब डॉ. मुखर्जी ने “एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे” का नारा दिया, तब अटल जी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे। उस ऐतिहासिक यात्रा का भी स्मरण किया गया, जब गिरफ्तारी से पूर्व डॉ. मुखर्जी ने अटल जी को कश्मीर की स्थिति से देश को अवगत कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं के जनसेवा संबंधी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संगठन ने अब तक जमीनी स्तर पर सराहनीय कार्य किया है, लेकिन आने वाले समय में कार्यों की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना होगा, जिससे संगठन का आधार और अधिक मजबूत हो सके।

विधायक डॉ. नीरज बोरा ने संगठन की मजबूती एवं सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को डिजिटल डेटा प्रबंधन और बूथ स्तर पर जनसंपर्क को और प्रभावी बनाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विधायक डॉ. नीरज बोरा ने महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा को अटल बिहारी वाजपेयी की पुस्तक भेंट कर धन्यवाद प्रकट किया।

कार्यक्रम में चेतन बिष्ट, विवेक तोमर, राम औतार कन्नौजिया, घनश्याम अग्रवाल, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, बृज किशोर पाण्डेय, कृपाशंकर मिश्र, दया पांडे, चंद्रशेखर गुप्ता, रमन निगम, शैलेन्द्र आर्य, संजय तिवारी, सीबी सिंह, अनुराग मिश्र, मुन्ना मिश्र, अवधेश त्रिपाठी, मुसव्वीर अली, प्रदीप शुक्ल, मान सिंह यादव, राघवराम तिवारी, सौरभ तिवारी, अंकुश बाजपेई सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal