लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पेंशन अपडेशन समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर आल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन (एआईबीआरएफ) के तीन लाख से अधिक सदस्य देशभर में आंदोलनरत हैं। इसी क्रम में बुधवार दोपहर केनरा बैंक की अमीनाबाद शाखा के बाहर बैंक सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत बैंक के मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया।

फेडरेशन के महामंत्री राम मोहन टंडन ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में पेंशन अपडेशन, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) से सीधे वार्ता का अधिकार, मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी शून्य किए जाने, तथा वर्ष 2012 के बाद सेवानिवृत्त पेंशनर्स को स्पेशल अलाउंस जोड़कर पेंशन गणना किए जाने जैसी मांगों को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पेंशन अपडेशन का मामला बीते 30 वर्षों से लंबित है। इस दौरान कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन बैंक रिटायरीज की समस्याओं पर किसी ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया।

प्रदर्शन का संचालन वी.के. श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान आर.एम. टंडन, आर.के. अग्रवाल, आर.के. धवन, अनूप शरण सिंह, विनय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ बैंक नेताओं ने अपने विचार रखे।
फेडरेशन के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में 30 दिसंबर को पीएनबी विवेक खंड, 5 जनवरी को यूनियन बैंक कपूरथला शाखा पर तथा 10 जनवरी को लगभग 70 वर्षीय सेवानिवृत्त बैंककर्मी पूरे दिन की भूख हड़ताल करेंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal