लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन 24000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पहली पाली में जहां 310 परीक्षार्थी बैठे तो दूसरी पाली में 23700 ने परीक्षा दी। परीक्षा की शुचिता के लिए सीसीटीवी से निगरानी के साथ ही विश्वविद्यालय स्थित बने कंट्रोल रूम से भी नजर रखी गयी। सभी परीक्षा केंद्रों पर दो आब्जर्वर की भी नियुक्ति की गयी है। परीक्षाएं 31 जनवरी तक चलेंगी। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal