Tuesday , December 23 2025

शीतलहर में राहत का प्रयास, विधायक ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बढ़ते कहर को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने मंगलवार को रूपपुर खदरा क्षेत्र स्थित लखनऊ कॉन्वेंट स्कूल परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए।

विधायक डॉ. नीरज बोरा ने इस अवसर पर कहा कि शीतलहर के समय समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गरीबों और असहायों की सेवा करना उनका निरंतर प्रयास रहा है और ऐसे जनसेवा के कार्य भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो।

कार्यक्रम में वत्सल बोरा (सी.ई.ओ. बोरा ग्रुप), प्रशासन की ओर से एसीएम पंचम मजिस्ट्रेट अनामिका मौर्य, तहसीलदार जे.पी. सिंह एवं राधेलाल निषाद उपस्थित रहे। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और आयोजन में सहयोग किया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ नजर आया।