लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शीतलहर और कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी विशाखा जी ने विद्यालयों के संचालन को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में लिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, समस्त बोर्ड के सभी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी और नर्सरी तक की कक्षाओं के लिए 24 दिसंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, कक्षा-1 से कक्षा-8 तक की कक्षाओं का संचालन 24 दिसंबर 2025 से अगले आदेश तक परिवर्तित समय के अनुसार किया जाएगा। इन कक्षाओं की पढ़ाई अब प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक होगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सभी विद्यालय प्रबंधन और संबंधित अधिकारी आदेश का पालन करने के लिए जिम्मेदार होंगे।
प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया है कि उक्त आदेश की प्रमाणिकता जनपद की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
वेबसाइट: http://lucknow.nic.in
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतें और विद्यालय से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal