Monday , December 15 2025

महाराजा बिजली पासी डिग्री कॉलेज में हुआ मेगा जॉब ड्राइव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महाराजा बिजली पासी डिग्री कॉलेज, आशियाना में अनुदीप फाउंडेशन के तत्वावधान में मेगा जॉब ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। यह ड्राइव युवाओं को नौकरी से जोड़ने की अनुदीप फाउंडेशन की गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें 120 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और अपना भविष्य संवारा।

अनुदीप फाउंडेशन के प्लेसमेंट हेड फ़ैज़ुल हसन और प्लेसमेंट मैनेजर अदिति वाजपेयी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में, छात्रों को सीधे कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों से मिलने का मौका मिला। जॉब ड्राइव में कुल 9 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। जिनमें टेलीपरफॉर्मेंस, बजाज कैपिटल, परवरस, पीएनबी मेटलाइफ और टीम लीज जैसी कंपनियाँ शामिल थीं। ड्राइव में नोएडा की कुछ प्रमुख कंपनियों की भागीदारी भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जिसने छात्रों को व्यापक विकल्प दिए।

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में ट्रेनर अनुराग और विनय ने छात्रों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं कॉलेज की प्राचार्य प्रोफ़ेसर (डा॰) सुमन गुप्ता के नेतृत्व में करियर काउंसलिंग एवं रोज़गार परामर्श सेल की संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर मधुमिता गुप्ता का समन्वय में सराहनीय और महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिससे यह कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

अनुदीप फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और उनके लिए रोज़गार के अवसर पैदा करना है। प्लेसमेंट हेड फ़ैज़ुल हसन और प्लेसमेंट मैनेजर अदिति वाजपेयी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि अनुदीप फाउंडेशन इस प्रकार के जॉब ड्राइव भविष्य में भी आयोजित करता रहेगा।