Saturday , December 13 2025

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं खेल : बिंदू बोरा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टिट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज़ चल रहे पांच दिवसीय स्पोर्ट्स वीक 2025 का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन फिनाले कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खेल प्रतिभाओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।  

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिंदू बोरा (चेयरपर्सन, बोरा ग्रुप) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की प्राचार्य डॉ. शीला तिवारी ने की। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। 

मुख्य अतिथि बिंदू बोरा ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी निर्माण करते हैं। ऐसे आयोजनों से युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित होती है। उन्होंने संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ खेल एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को बढ़ावा देने की सराहना की।

प्राचार्य डॉ. शीला तिवारी ने सभी विजेताओं, प्रतिभागियों, आयोजक छात्रों एवं फैकल्टी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

स्पोर्ट्स वीक के फिनाले अवसर पर फैकल्टी सदस्यों के लिए भी विशेष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें फैकल्टी क्रिकेट मैच, म्यूजिकल चेयर एवं लेमन रेस शामिल रहीं। खेल परिणामों में क्रिकेट के बालक एवं बालिका वर्ग में विवेकानंद हाउस ने बाजी मारी। वहीं डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में दीपशिखा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया।

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं, उपविजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह ने खेल भावना, अनुशासन और उत्साह का संदेश देते हुए स्पोर्ट्स वीक 2025 को यादगार बना दिया।