Friday , December 12 2025

युवाओं को AI, सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन में तैयार करेंगे : कपिल देव अग्रवाल

  • विकसित उत्तर प्रदेश @2047: कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा पर विचार मंथन, युवाओं को वैश्विक लीडर बनाने का संकल्प

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विकसित भारत @2047 के सपने को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश की मजबूत भूमिका सुनिश्चित करने हेतु ‘विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को योजना भवन में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राज्य स्तरीय विचार मंथन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को आधुनिक उद्योगों जैसे AI, क्वांटम, सेमीकंडक्टर, रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन और ड्रोन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हें रोजगारपरक बनाकर इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुरूप ढाला जाएगा। भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था में योगदान देकर प्रति व्यक्ति आय बढ़ाई जाएगी। ITI को अपग्रेड कर नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, ताकि प्रशिक्षार्थी कर्मचारी नहीं बल्कि एम्प्लॉयर बनें। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है, जो प्रधानमंत्री के विकसित भारत विजन को मजबूत करेगा।

ITI और पॉलीटेक्निक को अपग्रेड कर युवाओं को रोजगारपरक बनाने पर जोर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश बनाने के लिए युवाओं को ITI में बेहतर प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रेनर, असेसमेंट, सर्टिफिकेशन और एम्प्लॉयमेंट को मजबूत करने पर फोकस है। टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ 212 ITI को अपग्रेड करने के MoU किए गए हैं, जिसमें पिछले और इस वर्ष 24 हजार बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रतिवर्ष 7 लाख बच्चे ITI से प्रशिक्षित हो रहे हैं, जबकि कौशल विकास मिशन से 70 हजार युवा प्रशिक्षित हो रहे हैं। न्यू एज कोर्स जैसे ड्रोन, IoT, AI, ब्लॉकचेन में प्रशिक्षण देकर युवाओं को वैश्विक लीडर बनाया जाएगा।

पॉलीटेक्निक में इंडस्ट्री 4.0 के तहत तैयारी, naukri.com से रोजगार गारंटी

अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा नरेंद्र भूषण ने कहा कि पॉलीटेक्निक में बेहतर प्रशिक्षण से कल-कारखानों में मानव संसाधन मजबूत किया जा रहा है। सभी राज्यों की तरह एकेडमिक कैलेंडर एक समान किया गया है। TTL के सहयोग से 121 पॉलीटेक्निक में MoU कर इंडस्ट्री 4.0 के अनुरूप छात्रों को तैयार किया जा रहा है। naukri.com के साथ MoU से प्लेसमेंट सुनिश्चित हो रहा है, जबकि CoE के तहत कंपनियों से MoU कर स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है।

बजट की कोई कमी नहीं, ITI-पॉलीटेक्निक विकसित यूपी की नींव : अवनीश अवस्थी

मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश के बिना विकसित भारत की कल्पना अधूरी है। यह बड़ा कार्य है, जिसमें बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। ITI, कौशल विकास और पॉलीटेक्निक विकसित उत्तर प्रदेश की नींव हैं, जो युवाओं को सशक्त कर अर्थव्यवस्था मजबूत करेंगे और राज्य को वैश्विक मंच पर स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री के सलाहकार जे.एन. सिंह ने कहा कि ITI-पॉलीटेक्निक की एफिलिएशन प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा, ताकि युवा तेजी से हुनर हासिल कर सकें।

कार्यक्रम में अभिषेक सिंह, पुलकित खरे, कुणाल सिल्कु, सेल्वा कुमारी, डीजीएम प्राविधिक शिक्षा, कुलपति AKT U प्रो. जे.पी. पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, मानपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, राम प्रकाश, डी.के. सिंह सहित कई अधिकारी, प्रधानाचार्य और स्टेकहोल्डर उपस्थित रहे।