Friday , December 12 2025

‘ईज ऑफ ट्रैवलिंग’ को बढ़ावा : दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन पर खुले दो फूड आउटलेट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) यात्रियों के लिए मेट्रो यात्रा के अनुभव को और अधिक सुखद बनाने के लिए लगातार कदम उठा रहा है। शुक्रवार को लखनऊ मेट्रो के दुर्गापुरी स्टेशन पर दो लोकप्रिय फूड आउटलेट ‘द हंग्री स्क्विरल’ और ‘टैन्जरीन’ की शुरुआत हुई। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इन फूड आउटलेट्स का उद्घाटन किया। इस दौरान यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

लखनऊ मेट्रो सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक उत्तर–दक्षिण कॉरिडोर के विभिन्न स्टेशनों पर नए प्रतिष्ठान खोलकर ‘ईज ऑफ ट्रैवलिंग’ संकल्पना को मजबूत कर रहा है। स्टेशनों पर लोकप्रिय ब्रांडों के करीब 50 फूड आउटलेट पहले से संचालित हो रहे हैं और अब दो नए प्रतिष्ठान भी इसमें शामिल हो गए हैं। इनमें आर्यन फैमिली रेस्टोरेंट, द चेरी ट्री कैफे, डोमिनोज, रोमिनस, डैनब्रो और टीएचएफ कैफे जैसे कई बेहद लोकप्रिय ब्रांड भी हैं। कानपुर और आगरा में भी ऐसी ही सुविधाएं हैं और यात्री सफर के साथ स्वाद का मजा ले रहे हैं।

मेट्रो स्टेशनों पर इन ब्रांडों की बढ़ती उपस्थिति यहां की उत्कृष्ट अधोसंरचना को दर्शाती है, जो यात्रियों को मॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। कैफे, रेस्तरां जैसी सेवाएं यात्रियों को यात्रा के दौरान भोजन, स्नैक्स और पेय पदार्थ की वस्तुएं आसानी से उपलब्ध कराती हैं। आने वाले समय में यूपीएमआरसी ने कई और नए आउटलेट खोलने की योजना बनाई है, ताकि मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा हो। 

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहाकि प्रतिष्ठित फूड चेन का जुड़ना यात्रियों को बेहतर खाद्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि ‘Transporting Happiness’ की भावना के साथ यूपीएमआरसी मेट्रो यात्रा को सुखद अनुभव बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी दृष्टि के तहत यूपीएमआरसी ने विभिन्न प्रमुख प्रदर्शन मानकों (KPI) में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

उन्होंने कहा कि नॉन-फेयर बॉक्स रेवेन्यू (प्रति किलोमीटर) के मामले में यूपीएमआरसी का प्रदर्शन अन्य टियर–2 शहरों की मेट्रो से लगभग 95% बेहतर है। यह उसकी वित्तीय मजबूती और अच्छी प्रबंधन क्षमता को दर्शाता है। स्टेशन परिसरों में संपत्ति विकास और वाणिज्यिक साझेदारियों से गैर-किराया राजस्व बढ़ा है और स्थानीय रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं। भविष्य में और आउटलेट जोड़कर इन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।”