लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थितबोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड सांइसेज में चल रहे स्पार्ट्स वीक 2025 के तीसरे दिन छात्र एवं छात्राओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुये शाॅट पुट, थ्री लेग रेस, टग ऑफ वाॅर जैसे खेलों में प्रतिभाग किया। शाॅट पुट बालक वर्ग में नितिन गोविंद राव ने प्रथम, संगम यादव ने द्वितीय और शौर्यवर्धन ने तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं बालिका वर्ग में दीपशिखा, हर्षिता शुक्ला एवं काजल मिश्रा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान सुनिश्चित किया। थ्री लेग रेस में बालक वर्ग से आलोक कुमार, समीर अकील, चित्रगुप्त मौर्या एवं अभिषेक गुप्ता विजेता रहे। टग ऑफ वाॅर में विवेकानंद हाउस ने बाजी मारी। खेलों के अलावा फूड स्टालों के माध्यम से भी छात्र अपने पाक कला कौशल का प्रदर्शन नित्य कर रहे हैं। समस्त फैकल्टी व्यवस्थाओं के संचालन में तत्पर रही।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal