लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टिट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज़ में चल रहे स्पोर्ट्स वीक 2025 के दूसरे दिन बुधवार को छात्रों ने इनडोर एवं आउटडोर खेलों में दम दिखाया।प्रतियोगिताओं में छात्रों के साथ-साथ फैकल्टी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम के उत्साह और ऊर्जा को और अधिक बढ़ा दिया। पूरे दिन परिसर में खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। छात्रों द्वारा लगाए गए फ़ूड स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे। जहाँ सभी ने विविध और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। इन स्टॉल्स ने आयोजन में एक जीवंत मेले जैसा माहौल बना दिया।

दूसरे दिन शतरंज (बालिका वर्ग) में अंचल मौर्या (GNM 1st Year, RLB हाउस) ने प्रथम, धर्मगीता पाल (BPT 3rd Semester, Padmini हाउस) ने द्वितीय, क्रिंचल सिंह (BMLS 1st Semester, Shivaji हाउस) ने तृतीय स्थान हासिल किया। शतरंज (बालक वर्ग) में सौरभ गुप्ता (GNM 1st Year, Vivekanand हाउस) ने प्रथम, अनमोल मिश्र (B.Sc 6th Semester, Padmini हाउस) ने द्वितीय, मोहम्मद वकारुद्दीन (BMLS 7th Semester, Shivaji हाउस) ने तृतीय स्थान हासिल किया।

कैरम (बालिका वर्ग) में संदली प्रिया (B.Sc 6th Semester, Padmini हाउस) प्रथम, सपना (DT 1st Year, Vivekanand हाउस) द्वितीय, साक्षी गुप्ता (BPT 1st Semester, Shivaji हाउस) तृतीय स्थान पर रहीं। कैरम (बालक वर्ग) में अर्नव वर्मा (B.Sc 1st Semester, Vivekanand हाउस) प्रथम, मनीष कुमार (GNM 2nd Year, RLB हाउस) द्वितीय, प्रियांशु पांडेय (BMLS 3rd Semester, Shivaji हाउस) तृतीय स्थान पर रहे।
400 मीटर रिले दौड़ (बालक वर्ग) में आकाश पाठक (X-ray 2nd Year) & अनिकेत वर्मा (B.Sc Nursing 3rd Semester, Shivaji हाउस) ने प्रथम, आलोक कुमार (BMLS 6th Semester) & इक़बाल (B.Sc Nursing 1st Sem) RLB हाउस ने द्वितीय और आदित्य यादव (B.Sc Nursing 3rd Semester) & आदर्श लाल (B.Sc Nursing 1st Semester) Padmini हाउस ने तृतीय स्थान हासिल किया।

400 मीटर रिले दौड़ (बालिका वर्ग) में अंजली शुक्ला (OT 1st Year) & सजल सिंह (BPT 3rd Semester) Shivaji हाउस प्रथम, मनीषा देवी (DT 1st Year) & ए. नेहा (BMLS 1st Semester) Padmini हाउस द्वितीय, प्रियांशी अवस्थी (B.Sc Nursing 5th Semester) & रानी गुप्ता (GNM 2nd Year) RLB हाउस तृतीय स्थान पर रहीं।
दूसरे दिन सभी प्रतियोगिताओं ने छात्रों के आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धात्मक सोच और टीम वर्क को नई दिशा दी। मैदान में उमड़ता जोश और खिलाड़ियों का जज्बा स्पोर्ट्स वीक के सफल आयोजन को दर्शाता रहा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal