Wednesday , December 10 2025

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में “प्यार ने दिल पे मार दी गोली…”

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्मृति उपवन, आशियाना में चल रहे हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर कला, संगीत और नृत्य का अनूठा उत्सव देखने को मिला। दिशा प्रगति फ़ाउंडेशन और नाइट्स लखनऊ प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत “हुनर नाइट्स एक्सक्लूसिव शो की धमाकेदार प्रस्तुतियाँ दी गयी। दिशा प्रगति फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष सन्ध्या रावत के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ आयोजक अरूण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, रणवीर सिंह और हेमू चौरसिया ने दीप प्रज्वलन कर किया। 

गीत नृत्य की प्रस्तुति सोनिया सबरीना ने दी। अंजू रंजन एवं आलोक वर्मा की जुगलबंदी ने “कभी भुला कभी याद किया”, अंजलि एवं स्वदेश ने “आ जा शाम होने आयी” की प्रस्तुति पर सुर बिखेरे। सोनिया–अभिषेक की “प्यार ने दिल पे मार दी गोली” और संध्या–मनोज की “तेरे सिवा न किसी का बनूँगा” पर प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा।

हुनर नाइट्स एक्सक्लूसिव ने महोत्सव के मंच को युवा ऊर्जा से भर दिया। विशेष शो में आर्टगैलेक्सी डांस स्टूडियो और ग्रोव यूनिवर्स स्टूडियो के कलाकारों ने कोरियोग्राफर सोमदत्त गौतम तथा देवेन्द्र आर्यन के निर्देशन में सात प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। जे.एम.डी. स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षक बलवंत सिंह और बृजेश के मार्गदर्शन में आयुष रावत, वंश रावत, शौर्य वर्मा, ईशान गौतम और आदित्य गौतम की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।