खेल से विकसित होती हैं अच्छी भावनाएं : वत्सल बोरा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज़ में मंगलवार को पांच दिवसीय वार्षिक खेल दिवस 2025 का भव्य आगाज अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं ऊर्जा से भरे वातावरण में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद वत्सल बोरा (सी.ई.ओ. बोरा ग्रुप) ने पारंपरिक स्पोर्ट्स टॉर्च प्रज्वलित कर खेल महोत्सव की औपचारिक शुरुआत की।
इस अवसर पर वत्सल बोरा ने युवा छात्रों का उत्साहवर्धन किया। खेल के महत्व से परिचित कराते हुए उन्होंने कहा कि जीवन के सर्वांगीण विकास हेतु खेलों का बहुत बड़ा स्थान है। खेलों के माध्यम से अनुशासन एवं समय की प्रतिबद्धता सीखने के साथ ही टीम वर्क और सहयोग जैसी अच्छी भावनाएं भी विकसित होती हैं।
उद्घाटन समारोह का विशेष आकर्षण पुराने हेड बॉय द्वारा नए हेड बॉय को चार्ज हस्तांतरण रहा। जिसने संस्थान की नेतृत्व परंपरा और अनुशासन की निरंतरता को दर्शाया। संस्थान की प्राचार्य डॉ. शीला तिवारी ने कहा कि खेलों से छात्रों में टीम भावना, आत्मविश्वास, सहनशीलता और अनुशासन विकसित होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को फेयर प्ले और उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
पहले दिन क्वालिफाइंग राउंड में 100 मीटर दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, क्रिकेट, खो-खो सहित सभी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने जबरदस्त जोश और खेल कौशल का प्रदर्शन किया। पहले दिन की प्रतियोगिताओं में RLB हाउस का दबदबा रहा।

100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में आलोक कुमार (BMLS 6th सेमेस्टर, RLB हाउस) ने प्रथम, आदित्य यादव (B.Sc नर्सिंग 3rd सेमेस्टर, पद्मिनी हाउस) ने द्वितीय और आकाश पाठक (एक्स-रे 2nd ईयर, शिवाजी हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में सजल सिंह (BPT 3rd सेमेस्टर, शिवाजी हाउस) प्रथम, ए. नेहा (BMLS 1st सेमेस्टर, पद्मिनी हाउस) द्वितीय और प्रियांशी अवस्थी (B.Sc नर्सिंग 5th सेमेस्टर, RLB हाउस) तृतीय स्थान पर रहीं।
लॉन्ग जंप (बालिका वर्ग) में सजल सिंह (BPT 3rd सेमेस्टर, शिवाजी हाउस) ने प्रथम, मनीषा देवी (DT 1st ईयर, पद्मिनी हाउस) ने द्वितीय, दिव्यांशी पाल (B.Sc नर्सिंग 8th सेमेस्टर, विवेकानंद हाउस) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
हाई जंप (बालिका वर्ग) में दीपशिखा (OT 1st ईयर, RLB हाउस) ने प्रथम, प्रियांशी अवस्थी (B.Sc नर्सिंग 5th सेमेस्टर, RLB हाउस) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
पहले दिन मैदान में स्टूडेंट्स का जोश, टीम भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन पूरे दिन का मुख्य आकर्षण रहा। आगामी दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल राउंड आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की कौशल क्षमता और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal