लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद के तत्वावधान में परिषद का 39वाँ स्थापना दिवस समारोह रविवार को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह रहे। समारोह की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष महेंद्र कुमार तिवारी ने की।
विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख सचिव विधान परिषद डॉ. राजेश सिंह, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, आईएएस शिव प्रसाद आनंद, यूनियन बैंक के महाप्रबंधक राजेश कुमार, शिवशंकर अवस्थी, बद्री प्रसाद तिवारी, मनोज कुमार द्विवेदी एवं विनोद कुमार सोनकिया शामिल रहे। सभी अतिथियों का परिषद की ओर से सम्मान किया गया।
परिषद के महासचिव इंजीनियर कैलाश जैन ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। संगठन के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र तिवारी ने स्वागत तथा महेंद्र भीष्म और सुरेंद्र अग्निहोत्री ने अपनी बात रखी। अतिथियों ने अपने संबोधन में बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास की आवश्यकता पर बल देते हुए सरकार से लखनऊ में बुंदेलखंड भवन हेतु भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नृत्य प्रस्तुति ईशा, मीशा, मीमांशा और नेहा द्वारा दी गई। केवट संवाद नाटक का मंचन अर्चना गुप्ता के निर्देशन तथा चंद्रेश पाण्डेय व योगेश पांडे के संगीत संयोजन में किया गया। जिसमें कीर्ति जैन, अंजू अग्निहोत्री, अपर्णा सिंह और रितिका अग्निहोत्री ने अभिनय किया। इसके अतिरिक्त बुंदेली गीत, बुंदेली राई नृत्य तथा अमृतलाल गोस्वामी टीम द्वारा आल्हा गायन भी प्रस्तुत किया गया।
शुभारंभ अर्चना गुप्ता, अनीता जैन, रजनी विश्वकर्मा और प्रीति सिंह ने सरस्वती वंदना से की। संचालन अर्चना गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अनीता राजीव ने किया। समारोह में परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्यगण आलोक जैन, के.पी. प्रजापति, सुधीर गुप्ता, गणेश शंकर गुप्त, योगेश चौहान, संजय गुप्ता, सविता शुक्ला, बी.एस. बुंदेला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal