लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अवध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी एण्ड हास्पिटल का वार्षिकोत्सव जश्न-ए-अवध धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के विजताओं और नर्सिंग, पैरामेडिकल और फार्मेसी के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया। दानिश आजाद ने कहा कि हम शिक्षा के माध्यम से ऊंचा से ऊंचा मुकाम पा सकते हैं, इसलिए किसी भी दशा में हमे शिक्षित होना होगा।
संस्थान के निदेशक शिबली दबीर ने बताया कि फार्मेसी द्वितीय वर्ष में टॉपर पठान गुलाम हैदर, दूसरे स्थान पर तहसीन फातिमा एवं तीसरी स्थान पर सुनील कुमार रहे। वहीं प्रथम वर्ष में पहली रैंक आशुतोष मौर्या, दूसरी रैंक कविशा एवं तीसरी रैंक साहिल हुसैन को मिली।
बीएसएस नर्सिंग में सातवें सेमेस्टर में आंचल यादव, श्वेता शुक्ला, हार्षित पाण्डे, पांचवे सेमेस्टर में लखन कुमार, खुशी मिश्रा और अर्चना यादव, चतुर्थ सेमेस्टर में अंकिता यादव, विधि चौधरी, आशा वर्मा, द्वितीय सेमेस्टर में प्रिया पाल, यशु सिंह, अंशिका वर्मा, प्रथम सेमेस्टर में सूर्यांश, नसवनिता एवं श्वेता को क्रमश: पहली, दूसरी और तीसरी रैंक मिली।
इसके अलावा समारोह में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन एवं फैशन की भरपूरी प्रस्तुतियां दी। समारोह में राज्य हज समिति सदस्य कमरुद्दीन जुगनू समेत संस्थान के सभी फैकल्टी सदस्य, छात्र-छात्राएं, अभिभावक मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal