लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति इवेंट द्वारा पी4 पार्किंग वृंदावन अवध विहार योजना में आयोजित 9वें भारत हस्तशिल्प महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को एसके डांस क्रिएशन की टीम ने सरोज कनौजिया के निर्देशन में सोलो डांस सहित अन्य प्रस्तुतियां दी।
जिसमें सृष्टि, पूजा, आराध्य, खुशी, निधि, अदिति, शिवांगिनी, कार्तिक, आयुषी, आराध्या सिंह, सूरज, शामा शवी आयत, आर्य सहित अन्य कलाकारों ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबका मन मोह लिया। प्रगति इवेंट के उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal