Saturday , December 6 2025

OMNISCIENCE CAPITAL : 10 अरब रुपये के प्रबंधन अनुभव के साथ लॉन्च की पीएमएस सेवा

                         

नई दिल्ली (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ऑम्नीसायंस कैपिटल ने पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा (पीएमएस) शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने पिछले कई वर्षों में दस अरब रुपये की संपत्ति का सफलतापूर्वक प्रबंधन किया है, जिससे बड़े निवेशकों और पारिवारिक समूहों का भरोसा मिला है। कंपनी का लक्ष्य पहले साल में 250 करोड़ रुपये और तीन साल में 1,000 करोड़ रुपये तक का निवेश जुटाना है।

कंपनी ने अपने विश्वास को दिखाने के लिए 22 अलग-अलग रणनीतियों में खुद का पैसा लगाया है, जो निवेशकों के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है।

ऑम्नीसायंस कैपिटल के सीईओ और मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. विकास वी. गुप्ता ने कहा, “लगभग दस सालों में ऑम्नीसायंस टीम ने वैज्ञानिक निवेश का एक खास सिस्टम बनाया है, जिसमें वैज्ञानिक निवेशक, वैज्ञानिक साझेदार और वैज्ञानिक प्रबंधक शामिल हैं।

कंपनी का तरीका यह है कि निवेश सुरक्षित रहे और साथ ही अच्छा मुनाफा भी मिले। यह आम निवेश के तरीकों से अलग है और ग्रहैम, बफेट और लिंच जैसे महान निवेशकों से प्रेरित है, लेकिन आज के समय के हिसाब से बनाया गया है।”

ऑम्नीसायंस कैपिटल के अध्यक्ष और मुख्य पोर्टफोलियो प्रबंधक अश्विनी शामी ने कहा, “कंपनी ने तीन तरह के निवेश विकल्प पेश किए हैं – ऑम्नी क्रेस्ट, ऑम्नी इनैविटेबल्स और ऑम्नी इंस्टिट्यूशनल। इनमें ऑम्नी इनैविटेबल्स एक खास नवाचार है। भारत जैसी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और बदलते वैश्विक माहौल में कई ऐसे क्षेत्र हैं जो जरूर आगे बढ़ेंगे। ये वे व्यवसाय और क्षेत्र हैं जिनकी सफलता तय है। इनमें निवेश करने से निवेशकों को भारत की प्रगति में हिस्सा बनने का मौका मिलता है और साथ ही अलग-अलग अवसरों से अतिरिक्त मुनाफा भी होता है।”