Tuesday , November 11 2025

महर्षि यूनिवर्सिटी : फिएस्टा 2025 में युवाओं ने दिखाई इनोवेशन और रोबोटिक्स की शक्ति

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ कैंपस में महर्षि स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित ग्रैंड महर्षि बॉट फिएस्टा 2025 का शुभारंभ उत्साह और जोश के साथ हुआ। यह दो दिवसीय मेगा इवेंट (11 और 12 नवम्बर 2025) टेक्निकल इनोवेशन और रोबोटिक्स को समर्पित है। जिसमें क्षेत्रभर से आए प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया।

इस आयोजन में देश भर के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न रोबोटिक्स प्रतियोगिताओं एवं तकनीकी प्रदर्शनों के माध्यम से अपने फ्यूचरिस्टिक आइडियाज को साकार किया।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध इनोवेटर और समाजसेवी डॉ. मिलिंद राज मौजूद रहे। जिन्हें देशभर में “ड्रोन मैन ऑफ इंडिया” के नाम से जाना जाता है। डॉ. राज ने अपने संबोधन में कहा कि “युवा वर्ग में वह असीम ऊर्जा और सृजनात्मक क्षमता है जो भारत को तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ा सकती है।”

कार्यक्रम स्थल पर छात्रों ने विभिन्न रोबोटिक मॉडल्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट्स और टेक्नोलॉजी एग्ज़ीबिशन के माध्यम से अपनी सोच को साकार रूप दिया। उपस्थित दर्शकों ने छात्रों की तकनीकी प्रतिभा और नवाचार की भावना की सराहना की।

बॉट फिएस्टा 2025 का उद्देश्य युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, प्रयोगात्मक शिक्षा और तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित करना है। जिसमें शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री तक सीमित नहीं, बल्कि छात्रों को फ्यूचर-रेडी टेक्नोक्रेट के रूप में विकसित करना है।