Tuesday , November 11 2025

हैदराबाद से आए अधिकारी प्रशिक्षकों ने समझी लखनऊ की सीवेज ट्रीटमेंट प्रणाली

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मर्री चेन्ना रेड्डी मानव संसाधन विकास प्रशिक्षण संस्थान, हैदराबाद से आए अधिकारी प्रशिक्षकों (ओटी) ने विशेष फाउंडेशन पाठ्यक्रम के तहत 345 एमएलडी भरवारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का दौरा किया। इस अध्ययन दौरे का उद्देश्य शहरी जल प्रबंधन प्रणाली और सीवेज ट्रीटमेंट की हाईटेक कार्यप्रणाली को नजदीक से समझना था।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्लांट की विभिन्न इकाइयों का अवलोकन किया और सीवेज शोधन की आधुनिक तकनीक की जानकारी प्राप्त की। सुएज (वन सिटी वन ऑपरेटर) की तकनीकी टीम ने जल गुणवत्ता से जुड़ी बारीक प्रक्रियाओं और प्लांट के संचालन तंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

फॉरेस्ट अधिकारी युवराज सिंह ढींगरा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “यह मेरा पहला दौरा था किसी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का। सुएज टीम ने बहुत ही व्यवस्थित तरीके से हमें हर प्रोसेस की जानकारी दी। पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा, तभी इसमें सफलता मिल सकती है।”

इस अवसर पर सुएज के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम अधिकारियों को शहरी बुनियादी ढांचे और उसके प्रबंधन की जमीनी समझ प्रदान करते हैं, जिससे भविष्य में वे बेहतर नीति निर्माण में योगदान दे सकें।