लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वन्देमातरम् मन्त्र के बल पर भारत आर्थिक व सामरिक महाशक्ति बनेगा। सरदार पटेल का जीवन दर्शन, देश के लिए आज भी प्रेरक, प्रेरणादायक और प्रासंगिक है। सरदार पटेल के जीवन संस्मरणों की याद ताजा होने से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल रही है। सरकार, सरदार पटेल की स्मृतियों को जन जन तक पहुंचाने की ओर अग्रसर है।


उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही एकता यात्रा से युवाओं के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार हो रहा है। सोमवार को डिप्टी सीएम एसआर ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूट बख्शी का तालाब में सरदार पटेल की जयन्ती के परिपेक्ष्य में आयोजित एकता यात्रा व विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृतियों को संजोये रखने के लिए गुजरात में उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की गयी है। आज यह प्रतिमा राष्ट्रीय प्रेरणा स्थली के रूप में देशवासियों को नई प्रेरणा प्रदान कर रही है।

उन्होने कहा कि जब देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रभक्ति का भाव प्रबल रूप में होता है, तो राष्ट्र अखण्डता के सूत्र में बंध कर अपनी एकता को सुदृढ़ बनाए रखता है। सरदार पटेल ने कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अत्यन्त सहजता के साथ देश की 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाकर अखण्ड भारत के निर्माण में अपना योगदान दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में भारत के संविधान की धारा 370 को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर को अखण्ड भारत का हिस्सा बनाया गया।

इस अवसर पर विधायक योगेश शुक्ला, एमएलसी पवन सिंह चौहान, विधायक जयदेवी, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, विजय मौर्य, शंकर लाल लोधी, वीरेन्द्र प्रताप सिह, विजय प्रताप सिंह, अरुण सिंह, रामनिवास यादव, दिनेश तिवारी, अरूण मौर्य, संदीप यादव, कुलदीप सहित काफी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गायन भी किया गया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal