लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने सामुदायिक विकास और जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के पांच प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरों लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर और वाराणसी के प्रमुख स्थलों पर छह पुलिस बूथों की स्थापना में सहयोग किया है। उल्लेखनीय है कि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को हाल ही में आरबीआई से यूनिवर्सल बैंक में ट्रांजिशन के लिए इन-प्रिंसिपल मंजूरी प्राप्त हुई है।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की इस पहल का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूती देना, यातायात व्यवस्था को सहारा देना और देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं व पर्यटकों को सहायता उपलब्ध कराना है। उच्च आवागमन वाले क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से स्थापित ये पुलिस बूथ आपातकालीन प्रतिक्रिया, मार्गदर्शन और आगंतुक सहायता के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु के रूप में कार्य करेंगे।
पुलिस बूथों को इन स्थानों पर किया गया स्थापित
● लेटे वाले हनुमान जी मंदिर, प्रयागराज: ऐतिहासिक संगम क्षेत्र में स्थित यह बूथ कुंभ मेला और माघ मेला के दौरान भीड़ प्रबंधन को सशक्त करेगा।
● हनुमान सेतु मंदिर, लखनऊ: गोमती नदी और लखनऊ विश्वविद्यालय के समीप स्थित यह बूथ त्योहारों के दौरान सुचारू आवाजाही और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
● श्री हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर, अयोध्याः राम मंदिर मार्ग पर स्थित यह बूथ भारी यातायात नियंत्रण और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेगा।
● इस्कॉन मंदिर (मुख्य प्रवेश द्वार), कानपुर: देशी और विदेशी श्रद्धालुओं की भारी आमद को देखते हुए यह बूथ सुरक्षा व सहायता सेवाएं प्रदान करेगा।
● संकट मोचन मंदिर, वाराणसी: वाराणसी के सबसे पूजनीय मंदिरों में से एक पर यह बूथ यातायात, त्योहार सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण में सहायता करेगा।
● काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी (शीघ्र स्थापित होने वाला): इस अत्यंत महत्वपूर्ण आध्यात्मिक स्थल पर होने वाली स्थापना सुरक्षा और आगंतुक अनुभव को और ऊंचा करेगी।
यह पहल पूरे भारत में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की सुरक्षा, समावेशन और प्रगति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal