Saturday , December 27 2025

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की स्मृति में हुई संगोष्ठी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की स्मृति में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गीता सक्सेना की वाणी वंदना से हुआ।

किसी ने कविता के माध्यम से तो किसी ने उनकी जीवनी के विषय में बताकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं देशभक्त सम्मान का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मंच संस्थापिका डॉ. रीमा सिन्हा एवं मंच अध्यक्ष डॉ. अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी ने कार्यक्रम में आये सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में पूजा श्रीवास्तव, गीता सक्सेना, प्रीति तिवारी वसुंधरा,स्वाति पाण्डेय, डॉ. हिमांशु अर्श लखनवी, अरविन्द रस्तोगी, मिठु रॉय, प्रतिभा गुप्ता, लक्ष्मी देवी, संदीपिका दीक्षित, उपमा आर्या ‘सहर’, आर्य दीबंधु सरल, संध्या श्रीवास्तव, डॉ. प्रो. जहां आरा, नमिता गुप्ता, गिरिराज किशोर, मधु अग्रवाल, गायक जावेद गौरी, शबाब नूर, जमील मलिक, मुजीब बेग, फ़हीम ख़ान, अरशद ख़ान की उपस्थिति रही।