Tuesday , November 4 2025

लखनऊ में होगा एशियन वोवीनाम टेक्निकल एंड ट्रेनिंग सेमिनार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 8वीं वर्ड वोवीनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन 1 से 8 नवंबर को बाली, इंडोनेशिया में किया जा रहा है। चैंपियनशिप के दौरान वर्ल्ड वोवीनाम फेडरेशन वार्षिक आम सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें 36 देश के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एशियन वोवीनाम फेडरेशन महासचिव प्रवीण गर्ग ने अगली नवीं वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन वोवीनाम टेक्निकल एंड ट्रेनिंग सेमिनार को भारत में कराने के लिए प्रस्ताव रखा। 

अध्यक्ष मय हू टिन ने एग्जीक्यूटिव बोर्ड और आम सभा के निर्णय के आधार पर एशियाई सेमिनार को भारत में 2026 में कराए जाने के लिए आम सभा में सर्वसम्मति से अनुमति दी। जबकि वर्तमान आठवीं वोवीनाम चैंपियनशिप का आयोजन इंडोनेशिया एशिया रीजन में ही किया जा रहा है। इसके मद्देनजर अगली वर्ल्ड चैंपियनशिप अल्जीरिया को कराए जाने की अनुमति दी गई। 

प्रवीण गर्ग ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप और फेडरेशन कप के आयोजन आरम्भ करने के साथ ही भारत में कराए जाने का प्रस्ताव भी रखा। इंडिया फेडरेशन फाउंडर चेयरमैन, वर्ड फेडरेशन वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर विष्णु सहाय और राष्ट्रीय महासचिव शंकर महाबले भी बैठक में उपस्थित रहे।