लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का शुभारंभ कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने सोमवार को किया। इस खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, एथलेटिक, बैडमिंटन, वालीबॉल, टेबिल टेनिस, कैरम, शतरंज के खेल होंगे। इसमें कुलपति एकादश, कुलसचिव एकादश, वित्त अधिकारी एकादश, परीक्षा नियंत्रक एकादश, आईईटी एकादश, एफओएपी एकादश, कैश एकादश, डीन एकादश, फार्मा एकादश, मैनेजमेंट एकादश की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

पहले दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ वीसी 11 और कैस 11 के बीच क्रिकेट मैच से हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कैस 11 की टीम ने 10 ओवर में डॉ. सिद्धार्थ के शानदार 52 रनों की बदौलत 110 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वीसी 11 की टीम 94 ही बना सकी। वीसी 11 की ओर से कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने भी बल्लेबाजी में अपने हाथ दिखाए।
इसके अलावा कुलपति की अध्यक्षता में खेल आयोजन समिति एवं खेल प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के घटक संस्थानों के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी ही भाग ले रहे हैं। खेल प्रतियोगिता के जरिये टीम भावना, सौहार्दपूर्ण माहौल और स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मौके पर वित्त अधिकारी केशव सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर ओपी सिंह, डॉ. अनुज कुमार शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal