दिल्ली (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते कंज़्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड्स में से एक पोको ने फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज 2025 के तहत अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन्स की विशेष फेस्टिव कीमतों की घोषणा की है।
पोको फेस्टिव मैडनेस कैंपेन के साथ, ब्रांड अब तक की सबसे कम कीमतों पर शानदार इनोवेशन और नई तकनीक पेश कर रहा है। यह ऑफ़र फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक मेंबर्स के लिए 22 सितम्बर से और सभी उपभोक्ताओं के लिए 23 सितम्बर से शुरू होगा।
पोको के प्रमुख स्मार्टफोन्स
पोको एम7 फाइव जी – सेगमेंट का सबसे तेज 5G स्मार्टफोन, 12GB रैम तक और 50MP सोनी कैमरा
पोको एम7 प्लस फाइव जी – 7000एमएएच बैटरी और 144Hz FHD+ डिस्प्ले
पोको एक्स7 प्रो फाइव जी – मीडिया टेक Dimensity 8400 अल्ट्रा चिपसेट, 90W फास्ट चार्जिंग
पोको एफ 7 फाइव जी – स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर और 7550mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी
कीमतों पर आकर्षक ऑफ़र
पोको स्मार्टफोन्स पर 34 प्रतिशत तक का सीधा डिस्काउंट, बैंक ऑफ़र और नो कॉस्ट ईएमआई के साथ।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal