नई दिल्ली में सम्मानित, जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर किया रोशन
लखीमपुर खीरी (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जिले के लिए गौरव का क्षण है कि लखीमपुर खीरी के मूल निवासी और वर्तमान में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र) के जनसंचार विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. संदीप कुमार वर्मा को मीडिया इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरेमनी 2025 में “लाइफटाइम अचीवमेंट इन एजुकेशन (न्यू मीडिया)” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
डॉ. वर्मा वर्ष 2009 से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापन और प्रशासनिक कार्यों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन-अध्यापन, शोध, लेखन, मार्गदर्शन तथा नवाचार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अकादमिक कार्यों के साथ-साथ वे मीडिया लेखन और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में भी निरंतर सक्रिय रहते हैं। कानून की पढ़ाई परास्नातक पढ़ाई के बाद जनसंचार विषय में परास्नातक, एमफिल व पीएच.डी. उपाधि अर्जित की है। उच्च शिक्षा में दो स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान सहित कई शोधपत्र राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हुए हैं। उन्होंने न्यू मीडिया और बदलता समाज, पत्रकारिता के नए आयाम, डिजिटल संचार और लोकतंत्र तथा जनसंचार और सामाजिक सरोकार जैसे मुद्दों से उनका जुड़ाव भी रहा है।
डॉ. वर्मा ने अपनी उपलब्धियों को माता-पिता, परिवार, गुरुजनों और सहयोगियों के आशीर्वाद को समर्पित किया है। अपनी जन्मस्थली लखीमपुर खीरी को नमन करते हुए उन्होंने सबके प्रति आभार व्यक्त किया है। जनपद के प्रबुद्धजनों और विद्यार्थियों ने डॉ. संदीप कुमार वर्मा की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा है कि उन्होंने खीरी का नाम देश दुनिया में रोशन किया है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal