लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री सदगुरु कबीर जागू आश्रम दसौली पर रविवार को गुरु पूजा एवं भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजक ऋषि त्रिवेदी के संयोजकत्व में हुये इस कार्यक्रम में काफी संख्या में साधु-संतों सहित विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।

जिनमें श्री श्री108 महंत योगेंद्र दास साहेब, महंत अनुराग दास जगदीशपुर गौरैया आश्रम सीतापुर, महंत विचार साहेब मातापुर सीतापुर, आचार्य शिवपूजन दीक्षित, योगाचार्य प्रकाश श्रीवास्तव, अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र मौली शुक्ला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण मिश्रा, राम तिवारी, अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय संयोजक पंकज तिवारी शामिल थे।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः बीजक पाठ व गुरू पूजा संध्या पाठ, आरती के साथ हुई जिसके उपरांत दोपहर एक बजे से भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।