Friday , September 12 2025

CSIR-CDRI के मुख्य वैज्ञानिक प्रो. रविशंकर रामचंद्रन को चुना गया INSA का फेलो

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने अपने मुख्य वैज्ञानिक डॉ. रविशंकर रामचंद्रन को प्रतिष्ठित भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (आईएनएसए), नई दिल्ली के फेलो के रूप में चुने जाने की गौरवपूर्ण घोषणा की एवं उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। 9 सितंबर, 2025 को घोषित यह विशिष्ट सम्मान जैव चिकित्सा अनुसंधान में उनके असाधारण योगदान एवं वैज्ञानिक समुदाय में उनके अनुकरणीय नेतृत्व को सम्मानित करने हेतु प्रदान किया गया है।

प्रारंभिक औषधि लक्ष्य खोज के क्षेत्र में कार्यरत एवं एक प्रसिद्ध संरचनात्मक जीवविज्ञानी के रूप में डॉ. रामचंद्रन ने सीएसआईआर-सीडीआरआई में अभूतपूर्व शोध के माध्यम से मानव रोगजनकों, विशेष रूप से माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस, की समझ को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। आणविक और संरचनात्मक जीव विज्ञान में उनके अभिनव कार्य ने स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है। यह फेलोशिप उनके उत्कृष्ट समर्पण, विशेषज्ञता और इस क्षेत्र पर उनके प्रभाव को रेखांकित करती है, जो सीएसआईआर-सीडीआरआई के लिए भी एक गौरवशाली उपलब्धि है। 

संस्थान इस वर्ष औषधि अनुसंधान में उत्कृष्टता के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। यह उपलब्धि जैव-चिकित्सा विज्ञान में विश्व स्तरीय अनुसंधान और नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।