लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बैंक ऑफ बड़ौदा ने शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने एवं युवाओं को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर की छात्रा नैन्सी को सम्मानित किया। यह सम्मान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया।
नैन्सी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चांसलर स्वर्ण पदक अर्जित किया। उनकी इस विशिष्ट शैक्षणिक उपलब्धि पर बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा अपने प्रतिष्ठित “बड़ौदा अचीवर्स अवॉर्ड” के अंतर्गत रु. 31,000/- (इकत्तीस हजार रुपये मात्र) का पारितोषिक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार सिंह (महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, लखनऊ अंचल) ने कहा, “बैंक ऑफ बड़ौदा मेधावी छात्रों की असाधारण उपलब्धियों को सम्मानित करने पर गौरवान्वित है। ‘बड़ौदा अचीवर्स अवॉर्ड’ जैसी पहल के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को शैक्षणिक उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना है।”
दीक्षांत समारोह में अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, तकनीकी शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश आशीष पटेल तथा प्रो. जय प्रकाश पांडेय (कुलपति, ए.के.टी.यू.) सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
बैंक ऑफ बड़ौदा शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और युवा विकास की दिशा में अपनी सीएसआर गतिविधियों एवं संस्थागत सहयोगों के माध्यम से निरंतर योगदान करता आ रहा है और राष्ट्र निर्माण में एक विश्वसनीय सहयोगी के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है।