विधायक डा. नीरज बोरा ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने मंगलवार को विधायक निधि से बनने वाली सड़क, नालियों समेत विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर शुभारम्भ कराया। इस दौरान डा. नीरज बोरा ने कहा कि वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ जन आकांक्षाओं की पूर्ति में अहर्निश जुटे हैं और इसी का प्रमाण है कि लखनऊ उत्तर क्षेत्र में अनेक ऐतिहासिक निर्माण कार्य चल रहे हैं। विकास कार्यों का सातत्य निरन्तर बने रहने का आश्वासन देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि लम्बित कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा कराया जायेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड अंतर्गत सेमरा रामलीला स्थल से हुई। यहां आयोजनों के लिए स्थायी और सुरक्षित मंच देने के लिए रामलीला मंच व अन्य निर्माण कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ नारियल फोड़कर किया गया। फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड में ही द्वारिकापुरी कालोनी में प्रवीण सिंह के मकान से गीतांजलि पब्लिक स्कूल होते हुए अनुराग सिंह के मकान तक सी.सी.सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ।

इसी श्रृंखला में फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड में एसएसजेडी इंटर कालेज के सामने सी.सी. सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। अयोध्यादास प्रथम वार्ड अंतर्गत कुम्हारन टोला में बलराम के मकान से विजय के मकान तक सड़क व नाली निर्माण, अयोध्यादास द्वितीय वार्ड अंतर्गत लोनी कटरा खदरा में राजकुमार वर्मा के मकान से बंधे की ढाल तक तथा मोहल्ला खाले का पुरवा में ऋषि डेयरी से डाक्टर की दुकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
इसके बाद विधायक डा. बोरा ने जयशंकर प्रसाद वार्ड अंतर्गत सीतापुर रोड के निकट वार्ष्णेय पार्क की बाउंड्रीवाल, पाथवे रंगाई-पुताई आदि सौन्दर्यीकरण कार्य का भी शुभारम्भ कराया। वहीं सीतापुर रोड स्थित उदासीन अखाड़ा के प्रसिद्ध नानकशाही मठ पर स्वागत द्वार निर्माण कार्य का भी श्रीगणेश किया।

इस दौरान अलग अलग स्थानों पर स्थानीय जनों ने विधायक का स्वागत किया तथा विकास कार्यों के लिए आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान महंत धर्मेद्रदास, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य, पार्षद रश्मि सिंह, पार्षद अवधेश त्रिपाठी, पार्षद स्वदेश सिंह, अरविंद मिश्रा, वीरेंद्र मौर्य, मनोज श्रीवास्तव, विजयकिशोर मिश्रा, महेश गुप्ता, नम्रता सिंह श्रीनेत, श्रिया निगम, विनोद अवस्थी, शावी गुप्ता, राहुल मिश्रा, सचिन गुप्ता, आदित्य दीक्षित, विश्लेष सिंह, अनिल मिश्रा, अरुण शुक्ला, लक्ष्मी प्रताप सिंह, विकास शुक्ला, अनुज रावत, नीरज मिश्रा, राधेलाल, वीरेंद्र मौर्य, गौरव अवस्थी, माला निगम, विजय किशोर मिश्रा, अनीता शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव, ऋषि सिंह, विनय सिंह वर्मा, आरके सिंह सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।