Tuesday , September 2 2025

लखनऊ में हियरवेल सेंटर फॉर हियरिंग वेलनेस का शुभारंभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रायोरिटी हियरिंग ने गोमती नगर में अपने नए ब्रांड हियरवेल सेंटर फॉर हियरिंग वेलनेस का शुभारंभ किया। यह केंद्र सुनने की देखभाल को एक नए दृष्टिकोण से पेश करता है। जहाँ केवल हियरिंग एड बेचना लक्ष्य नहीं, बल्कि दीर्घकालिक स्वास्थ्य देखभाल और मरीजों का सशक्तिकरण प्राथमिकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, भारत में लगभग 6.3 करोड़ लोग किसी न किसी प्रकार की श्रवण समस्या से ग्रस्त हैं। इसके बावजूद लगभग 30% लोग हियरिंग एड खरीदने के बाद उनका उपयोग ही नहीं करते। इसका परिणाम यह होता है कि हर साल लगभग ₹800 करोड़ की मशीनें बिना उपयोग के बेकार पड़ी रहती हैं। जिससे न केवल आर्थिक हानि होती है, बल्कि समय, उम्मीद और जीवन की गुणवत्ता में संभावित सुधार भी व्यर्थ चला जाता है।

प्रायोरिटी हियरिंग के संस्थापक डॉ. राज शर्मा ने कहा, “हियरवेल सिर्फ हियरिंग एड बेचने की जगह नहीं है। यह एक सम्पूर्ण वेलनेस सेंटर है जहाँ मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श, सटीक जाँच, अनुकूलित फिटिंग, सतत काउंसलिंग और नियमित फॉलो-अप प्रदान किया जाता है। हमारा लक्ष्य है कि लोग केवल मशीन न खरीदें, बल्कि उनका सही उपयोग करें और अपनी जिंदगी में वास्तविक बदलाव महसूस करें।”

उन्होने कहा कि हियरवेल अगले दो सालो मे 20 से अधिक सेन्टर पूरे भारत मे खोलेगा हियरवेल अपने मरीज-केंद्रित दृष्टिकोण के लिए जाना जाएगा। जिसमें अत्याधुनिक श्रवण जांच एवं निदान सुविधाएँ, डिजिटल हियरिंग एड्स और उनकी व्यक्तिगत अनुकूलता, स्पीच और वेस्टीब्यूलर (संतुलन) परीक्षण, दीर्घकालिक परामर्श और सहायता सेवाएँ शामिल हैं।