लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर विधान सभा क्षेत्र में ’हर रविवार, सेवा आपके द्वार’ कार्यक्रम में लोगों की भीड़ जुट रही है। लाला लाजपत राय वार्ड अन्तर्गत कुर्सी रोड स्थित महावीर इण्टर कालेज परिसर में इस रविवार आयोजित सेवा शिविर में पांच सौ से अधिक लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा मौके पर आनलाइन आवेदन किया।

बटहा सबौली की 65 वर्षीय उर्मिला देवी को जब आयुष्मान कार्ड मिला तो उनका चेहरा खिल उठा। मड़ियांव निवासी चुन्नू के परिवार के सभी 6 सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बने। अलीगंज के सुशील ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवेदन किया। वहीं अलीगंज निवासी 18 वर्षीय नेहा वोटर कार्ड आवेदन कर खुश दिखी।
शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा, स्थानीय पार्षद राघवराम तिवारी, पूर्व पार्षद बृजकिशोर पाण्डेय, रेनू धवन, रुपाली गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष संजय तिवारी आदि ने किया तथा मौके पर ही बने आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को सौंपे। विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनहितकारी कार्यों को पूरा करने को तत्पर है। उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि लखनऊ उत्तर क्षेत्र में विकास के नित नये आयाम जुड़ रहे हैं।

इस दौरान बीडी शर्मा, वीके धवन, सीके वर्मा, अक्षय मिश्रा, भाजपा वार्ड अध्यक्ष रामप्रसाद यादव, शक्ति केन्द्र संयोजक प्रदीप यादव, संतोष सक्सेना, डीएन पाण्डेय, नितिन जैन, अजय मिश्रा, देवेन्द्र वर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नगर निगम के जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, अमित शंकर, उद्योग उपायुक्त मनोज चौरसिया, संजीव कुमार सुमन, समाज कल्याण विभाग से अशोक श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय से कार्तिकेय राय, जिला उद्योग कार्यालय से संदीप कुमार, कामन सर्विस सेण्टर से आकाश जायसवाल, टीम डा. नीरज बोरा की ओर से नितिन शर्मा, राहुल, हिमांशु, अमित, अंकित, अम्बरीश, शुभम, दानवीर सिंह, गोपाल आदि स्वयंसेवी कार्यकर्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

कैम्प कोआर्डिनेटर नैमिष सोनी ने बताया कि इस रविवार को हुए कैम्प में 39 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के 55 आवेदन किये गये। राशन कार्डों में 8 नये यूनिट जोड़े गये। पेंशन से सम्बन्धित 1, आवास योजना हेतु 3, आय प्रमाण पत्र हेतु 10 आवेदन हुए। इसके अतिरिक्त सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, दिव्यांगजन हेतु संचालित योजना, श्रमिकों हेतु संचालित योजना आदि के साथ ही समाज कल्याण विभाग की विविध योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।