प्राथमिकता पर करें समस्याओं का निदान : डा. नीरज बोरा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फैजुल्लागंज के जलभराव वाले क्षेत्र में पहुंचे विधायक डा. नीरज बोरा ने नगर निगम अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। शुक्रवार को फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड अन्तर्गत दाऊद नगर की मामा कालोनी में हुए जलभराव का स्थलीय निरीक्षण करते हुए विधायक ने मौके पर अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये और कहा कि जनसमस्याओं का निदान प्राथमिकता पर किया जाये।

विधायक डा. बोरा ने बताया कि मामा कालोनी का क्षेत्र नीचा होने के कारण जलभराव है। जलनिकासी के लिए नगर निगम द्वारा पम्प लगाया गया है किन्तु सड़कों पर अब भी पानी भरा है। उन्होंने निगम कर्मियों को कालोनी की सड़क पर तत्काल पचास डम्फर मलबा डालने का निर्देश दिया। जिससे कि आवागमन में हो रही समस्या का फौरी निदान हो। उन्होंने मामा कालोनी से नाला बनाकर उसे निर्माणाधीन बड़े नाले में जोड़ने का कार्य अवस्थापना मद से प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश भी दिये जिससे जलनिकासी सुगम हो।

इसके साथ ही विधायक डा. बोरा ने आरआर प्रभारी को सड़क पर मार्ग प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने को कहा जिससे कि आवागमन में व्यवधान न हो तथा दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उप नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी और नगर निगम के जोनल अधिकारियों की उपस्थिति में विधायक ने कहा कि यह क्षेत्र संक्रामक रोगों की दृष्टि से संवेदनशील रहा है। यह जानते हुए भी साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सन्तोषप्रद नहीं कही जा सकती।
उन्होंने कहा कि फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड का क्षेत्रफल बड़ा तथा लगभग 25 किमी लम्बा है। यहां सफाईकर्मियों की संख्या अपर्याप्त है जिसके सम्बन्ध में मैंने गत दिनों निगम को सूचित भी किया था। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में कम से कम ढाई सौ सफाईकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय। मौके पर मौजूद जिला मलेरिया अधिकारी को युद्ध स्तर पर एंटीलार्वा छिड़काव व फागिंग कराने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त रश्मि, जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, जोनल सेनेटरी आफिसर जितेन्द्र गांधी, सफाई निरीक्षक विशुद्धानन्द त्रिपाठी, डोरटूडोर के यूनिट हेड आशीष माथुर, सफाई पर्यवेक्षक सुमित, जिला मलेरिया अधिकारी ऋतु श्रीवास्तव, मलेरिया निरीक्षक नवनीत राय आदि के साथ ही भाजपा उत्तर मण्डल चार के अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य, पार्षद रामूदास कनौजिया, कृपाशंकर मिश्र, सचिन गुप्ता, अनुज रावत, जयबख्श सिंह, आदर्श वर्मा, विवेक शर्मा, अजय वर्मा, यश द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal