लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डा. नीरज बोरा ने शुक्रवार दोपहर फैजुल्लागंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। पत्रावलियां देखीं, रजिस्टर चेक किया, चिकित्सक से बात की और मौके पर मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यहां की सुविधाओं व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये। साथ ही देर सायं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर पर्याप्त चिकित्सकों और कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की।

विधायक डा. बोरा ने कहा कि फैजुल्लागंज संक्रामक रोगों के प्रभाव वाला संवेदनशील क्षेत्र रहा है। स्थानीय सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस क्षेत्र के लिए चिन्तित रहते हैं। यही कारण है कि फैजुल्लागंज में अवस्थापना सुविधायें विकसित की जा रही हैं। आठ किमी लम्बा पक्का व गहरा नाला निर्माणाधीन है। पचास बेड अस्पताल का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है, जिसके पूरा होते ही क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा हो जायेगी।


उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त स्टाफ की तैनाती तथा प्रसव सुविधायें भी शुरु कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह करने की बात कही। इसी के साथ विधायक डा. बोरा ने निर्माणाधीन अस्पताल का भी निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गोपीलाल व कार्यदायी संस्था के अभियन्ता को कहा कि वे एक सप्ताह में तकनीकि विशेषज्ञों के साथ बैठक कर ओटी व आईसीयू कक्ष की व्यवस्थायें चेक करा लें ताकि अस्पताल बनने के बाद अनावश्यक तोड़फोड़ न करनी पड़े।