Wednesday , August 20 2025

शालीमार कॉर्प लिमिटेड ने मनाया 37वां स्थापना दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शालीमार कॉर्प लिमिटेड ने सोमवार को अपना 37वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर कंपनी ने शालीमार गेटवे मॉल में 80 से अधिक बच्चों के लिए विशेष रूप से आमिर खान की फिल्म “सितारे ज़मीन पर” का प्रदर्शन आयोजित किया। यह आयोजन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने और उन्हें एक यादगार अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया।

शालीमार कॉर्प लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर खालिद मसूद ने कहा, “37 वर्षों की इस यात्रा में शालीमार कॉर्प लिमिटेड ने व्यवसायिक सफलता हासिल करने के साथ ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया है। हमारा उद्देश्य हमेशा से लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना रहा है। यह आयोजन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने और उन्हें प्रेरित करने का हमारा प्रयास है। हम भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखेंगे।”