Wednesday , August 20 2025

हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर ‘फ्रेम्स ऑफ़ इंडिया – भारत@78’ का शुभारंभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने सोमवार को हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर सप्ताह भर चलने वाली “फ्रेम्स ऑफ़ इंडिया – भारत@78” का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक मेट्रो यात्रियों एवं जनता के लिए प्रतिदिन खुली रहेगी। 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। इसी उपलक्ष्य पर “फ्रेम्स ऑफ़ इंडिया – भारत@78” प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

प्रदर्शनी में देश के 11 राज्यों के 32 समकालीन फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई 55 उत्कृष्ट तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। इनमें सभी आयु वर्ग के कलाकार शामिल हैं, जिनमें सबसे कम उम्र के 11 वर्षीय फोटोग्राफर भी हिस्सा ले रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “एक तस्वीर हजार शब्द कहती है। इस प्रदर्शनी में बच्चों से लेकर वरिष्ठ कलाकारों तक की भागीदारी हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। लखनऊ मेट्रो, आज विश्वस्तरीय, सुविधाजनक, पर्यावरण अनुकूल होने के साथ-साथ ट्रैफिक जाम को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुझे प्रसन्नता है कि यूपी मेट्रो कला और संस्कृति को भी प्रोत्साहित करने का माध्यम बन रहा है।”

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील ने कहा, “इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से हमारा उद्देश्य देश की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विविधता को लखनऊवासियों के करीब लाना है। मेट्रो स्टेशन केवल आवागमन के केंद्र नहीं, बल्कि कला, संस्कृति और रचनात्मकता के जीवंत मंच भी हैं। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर यह पहल एकजुट और प्रगतिशील भारत की भावना को समर्पित है।”