Wednesday , August 6 2025

एवरैडी इंडस्ट्रीज़ के TEFCO प्लांट को मिला BIS सर्टिफिकेशन

नई दिल्ली (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बैटरी एवं फ्लैशलाईट ब्राण्ड एवरैडी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि इसके मैनुफैक्चरिंग प्लांट ‘द एवरैडी फ्लैशलाईट कंपनी (TEFCO) को प्रतिष्ठित बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्ड्स) सर्टिफिकेशन मिला है। कंपनी की लखनऊ युनिट देश के सबसे बड़े और सबसे पुराने टॉर्च मैनुफैक्चरिंग प्लांट्स में से एक है, जिसे अपनी मैनुफैक्चरिंग क्षमता तथा गुणवत्ता एवं उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता के चलते यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है।

आज देश की फ्लैशलाईट इंडस्ट्री में बड़ी संख्या में असंगठित प्लेयर्स आ रहे हैं, जो अनौपचारिक वितरण चैनलों के ज़रिए अपने प्रोडक्ट्स बेचते हैं। इन टॉर्चों में न तो बीआईएस सर्टिफिकेशन होता है और न ही पैकेजिंग पर एमआरपी जैसी जानकारियां दी जाती हैं, जो कानून के मुताबिक ज़रूरी हैं। साथ ही इनकी टेकनिकल क्षमता को बढ़ा-चढ़ा कर बताया जाता है, जो असत्यापित होने के कारण ग्राहकों को गुमराह करती है।

मौजूदा स्थितियों को देखते हुए फ्लैशलाईट इंडस्ट्री में बीआईएस सर्टिफिकेशन अब ग्राहकों को गारंटी देगा कि वे ऐसे प्रोडक्ट्स खरीद रहे हैं जिनकी गुणवत्ता और क्षमता को जांचने-परखने के बाद ही उन तक पहुंचाया गया है, इससे निश्चित रूप से इस कैटेगरी में उनका भरोसा बढ़ेगा। यह सर्टिफिकेशन मानकीकरण, एकरूपता एवं निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देकर सुनिश्चित करेगा कि फ्लैशलाईट इंडस्ट्री सुरक्षा एवं परफोर्मेन्स के सख्त मानकों का अनुपालन करे, इससे घरेलु निर्माताओं के हितों को सुरक्षित रखने में भी मदद मिलेगी।

इस अवसर पर अनिरबन बैनर्जी (चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, एवरैडी इंडस्ट्रीज़ इंडिया लिमिटेड) ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हमें अपनी लखनऊ यूनिट के लिए प्रतिष्ठित बीआईएस सर्टिफिकेशन मिला है। फ्लैशलाईट स्पेस में मार्केट लीडर होने के नाते एवरैडी के प्रोडक्ट्स हमेशा से गुणवत्ता के सख्त मानकों का अनुपालन करते रहे हैं तथा सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ ग्राहकों की उम्मीदों पर खरे उतरते रहे हैं। यह सर्टिफिकेशन उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने और उत्कृष्ट गुणवत्ता के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’

एवरैडी को लम्बे समय से भारत के फ्लैशलाईट स्पेस में गुणवत्ता का हॉलमार्क माना जाता है। कंपनी की युनिट, जहां पहले से NABL (National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories) द्वारा मान्यता प्राप्त लैबोरेटरी है, अब बीआईएस सर्टिफिकेशन पाने वाली अग्रणी फ्लैशलाईट मैनुफैक्चरिंग फैक्टरियों में से एक बन गई है। गुणवत्ता को प्रमाणित करने की प्रक्रिया में कंपनी के प्रोडक्ट्स को NABL द्वारा मान्यता प्राप्त लैब्स में जांचा जाता है, यह भी कंपनी के फ्लैशलाईट एवं टॉर्च की विश्वसनीयता एवं उच्च गुणवत्ता का प्रमाण है।

इस अवसर पर अरूण कुमार सहाय (सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं हैड- ऑपेरशन्स, एवरैडी इंडस्ट्रीज़ इंडिया लिमिटेड) ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हमें फ्लैशलाईट कैटेगरी में बीआईएस-सर्टिफिकेशन मिला है। यह उपलब्धि ऐसे प्रोडक्ट्स बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो गुणवत्ता, सुरक्षा एवं उद्योग जगत में सर्वोच्च मानकों के अनुपालन का वादा करते हैं।’

यह सर्टिफिकेशन मिलने के बाद एवरैडी के बीआईएस-सर्टिफाईड फ्लैशलाईट्स और टॉर्च की पैकेजिंग पर इंडियन स्टैण्डर्ड इंस्टीट्यूट (आईएसआई) का मार्क तथा सेंट्रल मार्क लाइसेंस (सीएमएल) नंबर अंकित किया जाएगा।

बीआईएस सर्टिफिकेशन यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कि प्रोडक्ट सुरक्षित एवं भरोसेमंद है तथा गुणवत्ता के सर्वोच्च मानकों का अनुपालन करता है। हाल ही में सरकार ने फुटवियर, कैमिकल्स, कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स और पैकेजिंग टेक्सटाइल्स आदि के लिए बीआईएस सर्टिफिकेशन की शुरूआत की थी।

TEFCO प्लांट में एवरैडी के एलईडी फ्लैशलाईट्स, रीचार्जेबल लालटेन और लाइटिंग उत्पादों की व्यापक रेंज एवं अन्य प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। लखनऊ में TEFCO प्लांट का शिलान्यास 5 जुलाई 1956 को किया गया था और इसका उद्घाटन 1958 में उत्तरप्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल श्री वी.वी. गिरी ने किया था। तब से प्लांट एवरैडी के विकास एवं सफलता का केन्द्रबिन्दु रहा है।