लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी एवं उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में उर्दू ड्रामा बेगम हजरत महल का मंचन संत गाडगे प्रेक्षागृह में किया गया। इतिहास की वीरांगनाओं में एक गौरवशाली नाम बेगम हजरत महल जो की 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका के संघर्ष, साहस और बलिदान की प्रेरणादायक गाथा को जीवंत रूप से प्रस्तुत करता है। इस दौरान समाज की विभूतियों का सम्मान भी किया गया।
मुख्य अतिथि नितिन मिश्रा (संरक्षक UPAA) और शौकत अली (सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर समाज के विभिन्न लोगों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

जिसमें सरदार सोबरन सिंह (अंतरराष्ट्रीय धावक एवं समाजसेवी) रफी अहमद और पॉल रॉबिंसन (समाज सेवक), आचार्य राजीव शुक्ला (अध्यात्म), डॉक्टर एपी जैन (लोहिया अस्पताल), जुनैद खान एवं एंथोनी सिंह (पत्रकार), अंशिमा चौधरी श्रीवास्तव (नृत्य) फिरदौस सिद्दीकी, डॉ अनुराग श्रीवास्तव एवं पुनीत कनौजिया (शिक्षा), अंजली श्रीवास्तव (गायन), अमित श्रीवास्तव (कवि) को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
ड्रामा में बेगम हजरत महल की भूमिका को अत्यंत संवेदनशीलता और ताकत के साथ पेश किया गया है। उनके नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ लखनऊ की लड़ाई , विरासत की रक्षा और मातृत्व तथा राष्ट्र भक्ति के बीच उनके संघर्ष को दर्शाया गया है। संवाद वेशभूषा, संगीत तथा प्रकाश व्यवस्था दर्शकों को उस कालखंड में ले जाने में सफल रही।
लेखक वामिक खान ने बताया कि यह नाटक केवल इतिहास को दोहराने का प्रयास नहीं है बल्कि वर्तमान पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने और नारी शक्ति का सम्मान करने की प्रेरणा है।

निर्देशक युसूफ खान ने बताया कि यह प्रस्तुति आत्म सम्मान और देशभक्ति की भावना से हम लोगों को भर देती है। मुख्य अभिनेत्री तनिष्क शर्मा ने बताया कि बेगम हजरत महल नाटक केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं बल्कि एक ऐतिहासिक जागृति है। यह ड्रामा सभी लोगों के लिए एक अविस्मरणीय उदाहरण बनकर उभरा है।
मुख्य अतिथि नितिन मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारे ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को दर्शाते हैं।
इस अवसर पर महेश सिंह पटेल, ज्ञानेश्वर शर्मा, एडविन मेसी, दामिनी सिंह, एसएन लाल, मुर्तजा अली, जुबेर अहमद, अब्दुल वहीद, मुरलीधर आहूजा, महेश दीक्षित, कुदरत खान, सुफियान बिग, आरिफ खान, उबेद अहमद शान फरीदी आदि लोग उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal