Wednesday , July 30 2025

लखनऊ में ‘मोंट्रा इलेक्ट्रिक चौक’ और ‘वीमेन इन चार्ज’ कार्यक्रम की शुरुआत

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 125 वर्षों पुराने मुरुगप्पा ग्रुप की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को पक्का पुल चौराहा, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास ‘मोंट्रा इलेक्ट्रिक चौक’ का अनावरण किया। इस अनोखे सिविक लैंडमार्क की खास बात है कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर से प्रेरित सुपर ऑटो थीम पर आधारित बस शेल्टर, जो न सिर्फ एक आधुनिक यात्री प्रतीक्षालय है, बल्कि लखनऊ में पर्यावरण अनुकूल परिवहन को लेकर बढ़ती जागरूकता का प्रतीक भी है। इस अवसर पर  मोंट्रा इलेक्ट्रिक के लास्ट माइल बिजनेस के सीईओ रॉय कुरियन भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मोंट्रा इलेक्ट्रिक के एलएमएम के सीईओ रॉय कुरियन ने कहा, “मोंट्रा इलेक्ट्रिक में हम मोबिलिटी को सिर्फ एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने का साधन नहीं, बल्कि इसे अवसर, पहुंच और सम्मान से जोड़कर देखते हैं। मोंट्रा इलेक्ट्रिक चौक ऐसा ही एक छोटा लेकिन अहम प्रयास है, जो इन मूल्यों को दर्शाने वाले सार्वजनिक स्थानों की ओर एक कदम है। ‘वूमेन इन चार्ज’ जैसी पहल और लखनऊ के ऑटो चालकों के साथ हमारा मिलकर किया गया काम, इस बदलाव को ज़्यादा समावेशी बनाने की दिशा में है, ऐसा बदलाव जो उन लोगों की ज़िंदगी से जुड़ा हो, जो हमारे शहरों को वास्तव में चलाते हैं।”

सामुदायिक भागीदारी की पहल भी हुई शुरू

उद्घाटन कार्यक्रम के साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में दो खास सामुदायिक पहलों की शुरुआत भी की गई, जो समावेशी और सहभागिता आधारित शहरी परिवहन के प्रति मोंट्रा इलेक्ट्रिक की प्रतिबद्धता को और मज़बूती देती हैं।

‘वूमेन इन चार्ज’ महिलाएं चलाएंगी इलेक्ट्रिक ऑटो

इस पहल का मकसद वंचित तबके की महिलाओं को इलेक्ट्रिक ऑटो चलाने के लिए प्रशिक्षित और सक्षम बनाना है। 30–40 दिन के इस प्रशिक्षण में थ्योरी क्लास, प्रैक्टिकल ड्राइविंग, ईवी रखरखाव की जानकारी और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सहयोग शामिल है। इसकी शुरुआत कानपुर से होगी और आगे उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी इसे शुरू किया जाएगा।

लखनऊ के ऑटो चालकों के लिए मुफ्त नेत्र जांच शिविर

परिवहन कर्मियों की दृष्टि से जुड़ी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए, मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने लखनऊ के ऑटो चालकों के लिए एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। इसमें सामान्य आंखों की जांच, स्वास्थ्य सलाह और ज़रूरत होने पर आगे के इलाज के लिए रेफरल की सुविधा दी गई। यह पहल ड्राइवरों की सेहत और सड़क सुरक्षा के बीच के रिश्ते को रेखांकित करती है।

मोंट्रा इलेक्ट्रिक चौक सिर्फ एक नया स्थल नहीं, बल्कि लखनऊ के शहरी परिदृश्य में स्वच्छ, स्मार्ट और समावेशी परिवहन की दिशा में एक ठोस शुरुआत है। यह उदाहरण है कि किस तरह सार्वजनिक ढांचे को नये सिरे से डिज़ाइन कर न केवल परिवहन की ज़रूरतें पूरी की जा सकती हैं, बल्कि उससे जुड़ी कम्युनिटी से भी गहरा संबंध बनाया जा सकता है।

सुपर ऑटो थीम वाला यह शेल्टर इसी बदलाव का प्रतीक है — एक ऐसा संगम, जहां परंपरा और तकनीक एक साथ मिलकर लखनऊ को स्वच्छ, सशक्त और बेहतर जुड़ा शहर बनाने की दिशा में आगे बढ़ाते हैं।

मोंट्रा इलेक्ट्रिक का थ्री-व्हीलर सुपर ऑटो खासतौर पर ड्राइवरों को बेहतर आराम, सुरक्षा और अधिक कमाई देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग, लंबी रेंज और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं, जो इसे भारतीय शहरों की बदलती जरूरतों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाती हैं। लखनऊ में सुपर ऑटो की बिक्री और सेवा के लिए दो एक्सक्लूसिव शोरूम मौजूद हैं — एक ट्रांसपोर्ट नगर (ऐक्सिस मोटर्स) में और दूसरा गांधी नगर (सन मोटर्स) में, ताकि व्यक्तिगत ड्राइवरों और फ्लीट ऑपरेटरों को आसान बिक्री, सेवा और भरोसेमंद सहयोग मिल सके।