Wednesday , July 30 2025

Realme : लॉन्च की 15 सीरीज़ AI टेक्नोलॉजी, कैमरा सेगमेंट में रचा इतिहास

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। रियलमी ने मंगलवार को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन फोन्स में इंडस्ट्री की पहली AI Edit Genie टेक्नोलॉजी दी गई है, जो यूज़र्स को वॉइस कमांड के ज़रिए फोटो एडिट करने की सुविधा देती है। इसके साथ ही, 50MP ट्रिपल कैमरा और 4K 60FPS वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ यह फोन युवाओं को प्रोफेशनल फोटोग्राफी का अनुभव देने का दावा कर रहा है।

डिवाइसेज़ और कीमतें

Realme 15 Pro 5G की शुरुआती कीमत ₹28,999 रखी गई है, जिसमें ₹3,000 का बैंक ऑफर शामिल है। यह चार स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है: 8+128, 8+256, 12+256 और 12+512GB।

Realme 15 5G ₹23,999 की शुरुआती कीमत पर मिलेगा, जिसमें ₹2,000 का बैंक ऑफर शामिल है। इसमें तीन वैरिएंट हैं: 8+128, 8+256 और 12+256GB।

AI फीचर्स की धूम

Realme 15 सीरीज़ में AI Edit Genie नाम का एडवांस टूल दिया गया है, जो वॉइस से फोटो एडिट करने की सुविधा देता है। जैसे बैकग्राउंड बदलना, ऑब्जेक्ट हटाना, और मूड के अनुसार फोटो को कस्टमाइज़ करना। इसके साथ “AI Inspiration” फीचर भी है, जो एक क्लिक में ऑटोमैटिक प्रो-लेवल एडिटिंग कर देता है।

कैमरा और वीडियो में क्रांति

Realme 15 Pro 5G में 50MP Sony IMX896 OIS ट्रिपल कैमरा है, जो 4K 60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

Realme 15 5G में भी दो 50MP कैमरे दिए गए हैं – एक Sony IMX882 मुख्य कैमरा और एक OV50D फ्रंट कैमरा।

दोनों फोन्स 2K लाइव फोटो और ड्यूल 4K वीडियो शूटिंग सपोर्ट करते हैं – जो इस सेगमेंट में पहली बार पेश किया गया है।

गेमर्स के लिए तोहफा

Realme 15 Pro 5G में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और Realme 15 5G में Dimensity 7300+ चिपसेट दिया गया है। दोनों ही फोन्स में हाई-फ्रेम-रेट गेमिंग (BGMI – 90FPS, Free Fire – 120FPS) का सपोर्ट है। साथ ही 7000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

डिज़ाइन और डिस्प्ले

यह सीरीज़ केवल पावरफुल ही नहीं, बल्कि फैशनेबल भी है। Realme 15 Pro 5G का डिजाइन हाउते कॉउचर फैब्रिक से प्रेरित है, और इसमें इंडस्ट्री का सबसे ब्राइट 1.5K 144Hz डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 6500nits तक है। IP69+ रेटिंग के साथ ये फोन वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी हैं।

Realme Buds T200 भी लॉन्च

साथ ही कंपनी ने Realme Buds T200 को भी ₹1,699 की कीमत पर पेश किया है। इसमें 50 घंटे का प्लेबैक टाइम, 12.4mm ड्राइवर, ANC और LDAC सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं।

उपलब्धता

Realme 15 सीरीज़ फ्लोइंग सिल्वर, वेलवेट ग्रीन, सिल्क पिंक और सिल्क पर्पल जैसे आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। Buds T200 चार रंगों में पेश किए गए हैं, मिस्टिक ग्रे, स्नोई व्हाइट, ड्रीमी पर्पल और नियॉन।