Wednesday , July 30 2025

हरियाली तीज पर सजी लोक रंगों की रंगोली

महिलाओं ने मनाया संस्कृति और सौहार्द का पर्व

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बिजनौर रोड स्थित ओमेक्स सिटी परिसर के बीएस सेलिब्रेशन्स वेन्यू में हरियाली तीज का पारंपरिक उत्सव पूरे उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संयोजन रेज़िडेंट्स अलॉटीज़ एसोसिएशन की सांस्कृतिक सचिव नीलम मिश्रा के कुशल नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम में समाज की कई प्रतिष्ठित महिलाएँ अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ शामिल हुईं। जिनमें शांति सिंह, सुप्रसिद्ध गायिका जया श्रीवास्तव, योग गुरु ममता प्रिया और आभा सिंह प्रमुख रहीं। इनकी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा और भी बढ़ा दी।

पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने लोकगीतों, झूलों और सुहाग की रस्मों के माध्यम से तीज के उत्सव को जीवंत कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, मेहंदी प्रतियोगिता और सामूहिक आरती ने पूरे कार्यक्रम को उल्लास और रंगों से भर दिया।

इस मौके पर नीलम मिश्रा ने कहा, “हरियाली तीज केवल एक पर्व नहीं, बल्कि नारी शक्ति और भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। धार्मिक मान्यता है कि कई जन्मों की तपस्या के बाद माता पार्वती को इसी दिन भगवान शिव ने पत्नी रूप में स्वीकार किया था। यह दिन वैवाहिक सौहार्द, प्रेम और समर्पण का उत्सव है। हम सभी महिलाओं को चाहिए कि इस पर्व की भावना को आत्मसात करें और भारतीय परंपराओं को अगली पीढ़ियों तक पहुँचाएँ।”

उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजन न केवल हमें आपस में जोड़ते हैं, बल्कि हमारे परिवार और समाज में प्रेम, सकारात्मकता और सांस्कृतिक मूल्यों का भी संचार करते हैं।”