लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सावन माह के तीसरे सोमवार को चौक कोतवाली स्थित श्री कोतवालेश्वर मंदिर से श्री कोतवालेश्वर महादेव चांदी की पालकी में नगर भ्रमण यात्रा पर निकलें। मंदिर से कोतवालेश्वर बाबा को चांदी पालकी में बैठाया गया। उसके पश्चात आरती व गॉड ऑफ ऑनर प्रशासन द्वारा दिया गया। प्रशासन से आये होम गार्ड दल ने बैण्ड बजा कर बाबा को प्रस्थान कराया।

नगर भ्रमण यात्रा श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर कोनेश्वर और चरक चौराहा होते हुए बैंड बाजे के साथ वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां भव्य आतिशबाजी की गयी। इस दौरान काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

नगर भ्रमण यात्रा में महाराष्ट्र से आए रंगोली कलाकार ने रंगोली बनाई गयी। प्रशासनिक घोड़े, लिल्ली घोड़ी, हाथी, ऊंट, झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। वही महिलाओं ने भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय कर दिया। जगह जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया।

महंत विशाल गौंड़ ने बताया कि यात्रा में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या, भाजपा नेता अपर्णा यादव, नीरज सिंह, अयोध्या राम मंदिर के पुजारी, श्री कोतवालेश्वर ट्रस्ट के अजय अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, आनंद रस्तोगी, अजय खन्ना, संदीप अग्रवाल, अंकुर दीक्षित, पंकज अग्रवाल, अवध अग्रवाल, आशीष मिश्रा, डॉ. राज कुमार वर्मा, अनुराग मिश्रा, निखिल अग्रवाल, आचार्य राजेश शुक्ला, नीरज अवस्थी आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।