लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति इवेंट, लखनऊ विकास प्राधिकरण और जेटेक कंपनी द्वारा गौतम बुद्ध पार्क में आयोजित द मानसून कार्निवल 2025 में सांस्कृतिक मस्ती, फूड स्टॉल, वोटिंग सहित बच्चों के मनोरंजन और खेल के लिए बहुत कुछ साधन उपलब्ध है।
गौतम बुद्ध पार्क में पारंपरिक खेल जैसे गिल्ली डंडा, कांचा, कबड्डी, खो-खो को कलाकृतियों के माध्यम से पुनः जीवित करने का प्रयास किया गया है। प्रगति इवेंट का भी उद्देश्य पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विलुप्त होती लोक कला, लोक संस्कृति और परंपरागत विरासत को बचाने का रहता है।
प्रगति इवेंट के सांस्कृतिक मंच पर सोमवार को नृत्य और गायन का जबरदस्त तड़का लगा। आरोही एंटरटेनमेंट के बैनर तले संजय श्रीवास्तव, कोमल शेखर, प्रकाश खन्ना और उदित नारायण सिंह ने जलवा बिखेरा। रिषु अलबेला आर्ट के रिषु अलबेला, दिव्या सिंह, आर्यन तथा विशेष रूप से उपस्थित वसीम कुरैशी ने जबरदस्त प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया।
संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने सभी कलाकारों को मोमेंटम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal