गोरखपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने गोरखपुर के तारामंडल स्थित ऑर्चिड हॉस्पिटल के साथ साझेदारी में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। इन सेवाओं का शुभारंभ डॉ. वेंकटेश थम्मिशेट्टी, एसोसिएट डायरेक्टर और सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट, मैक्स हॉस्पिटल, लखनऊ की उपस्थिति में किया गया। डॉ. वेंकटेश प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को 12:00 बजे दोपहर से 2:00 बजे तक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।
गोरखपुर में इस विशेष ओपीडी के शुभारंभ के साथ, अब मरीजों को लखनऊ या अन्य बड़े शहरों की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सेवा समय और खर्च दोनों की बचत करेगी और गंभीर किडनी रोगों की जल्द पहचान और रोकथाम में भी मदद करेगी।

डॉ. वेंकटेश थम्मिशेट्टी ने कहा, “गोरखपुर में समर्पित किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी की शुरुआत के साथ, हमारा उद्देश्य इस क्षेत्र के मरीजों को उन्नत किडनी देखभाल उनके नजदीक उपलब्ध कराना है। समय पर परामर्श और शुरुआती जांच किडनी रोगों के नियंत्रण और ट्रांसप्लांट के बेहतर परिणामों में अहम भूमिका निभाते हैं। यह ओपीडी मरीजों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन, ट्रांसप्लांट से पहले और बाद की देखभाल, और हमारे विशेषज्ञों से समन्वय उनके अपने शहर से ही सुनिश्चित करेगी। हमारा लक्ष्य यात्रा की परेशानी को कम करना, समय पर उपचार सुनिश्चित करना और क्रॉनिक किडनी डिज़ीज से जूझ रहे मरीजों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।”
डॉ. वेंकटेश ने कहा, “संतुलित आहार, चीनी और नमक का सीमित सेवन तथा नियमित हल्का व्यायाम, किडनी को स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।”
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ में हम जटिल किडनी ट्रांसप्लांट मामलों की विशेष देखभाल करते हैं, जिसमें इंटरवेंशनल और मेडिकल दोनों प्रकार की विशेषज्ञ सेवाएं शामिल हैं।